Relationship Advice । पति-पत्नी के रिश्ते को तोड़ सकती हैं ये छोटी-छोटी गलतियां, समय रहते दें इन पर ध्यान
मनमुटाव हर रिश्ते में होते हैं। लेकिन अगर इनपर ध्यान न दिया जाए तो ये रिश्ते में दरार पैदा कर देते हैं। इन सबके अलावा भी कुछ चीजें हैं, जो पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा करती है। इन चीजों पर ध्यान दें ताकि बाद में पछतावा न पड़ें।
रिश्ता कोई भी हो आपको उस पर काम करना पड़ता है। लेकिन बाद जब शादीशुदा रिश्ते की आती है तब मेहनत थोड़ी बढ़ जाती है। दरअसल, शादीशुदा रिश्ते में लोगों को अपने साथ-साथ अपने पार्टनर की भी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। कई बार इन जिम्मेदारियों की वजह से पति-पत्नी में मनमुटाव भी हो जाते हैं। वैसे मनमुटाव हर रिश्ते में होते हैं। लेकिन अगर इनपर ध्यान न दिया जाए तो ये रिश्ते में दरार पैदा कर देते हैं। इन सबके अलावा भी कुछ चीजें हैं, जो पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा करती है। इन चीजों पर ध्यान दें ताकि बाद में पछतावा न पड़ें। चलिए इन चीजों पर विस्तार में बात करते हैं-
जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखना- हर किसी को अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें होती है। इन उम्मीदों को पूरा करना हमारे पार्टनर का फर्ज होता है। लेकिन कई बार हम अपने पार्टनर से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं और जब वह उन्हें पूरा नहीं कर पाते तो हमारे बीच मनमुटाव हो जाता है। इसकी वजह से रिश्ते में दूरियां भी आ जाती है। इसलिए लोगों को पार्टनर से जरुरत से ज्यादा उम्मीदें नहीं करने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । छोड़े जाने के डर से Over Explaining करने लगते हैं लोग, ऐसे करें अपनी इस समस्या को कंट्रोल
अपने आप को सही ठहराना- पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर बहस होती रहती है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि इन बहस में पति और पत्नी के बीच खुद को सही ठहराने की होड़ लग जाती है और फिर बात बढ़ जाती है। खुद को सही ठहराने की होड़ में अक्सर लोग अपना रिश्ता ख़राब कर लेते हैं, जो ठीक नहीं है। पति-पत्नी को ऐसा करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Dating Advice । पहली डेट पर लड़कियों की कौन-सी हरकतें पुरुषों को पसंद नहीं आती? खुद उनसे ही जान लीजिए
एक-दूसरे को नजरअंदाज करना- बहस के बाद पति-पत्नी मुद्दे को सुलझाने की बजाय एक दूसरे को नजरअंदाज करने लगते हैं। अगर दोनों में से एक भी बात करने की कोशिश करता है तो दूसरा उसकी बात को टाल देता है। ऐसा करने से रिश्ते की नींव कमजोर हो जाती है। इसलिए बेहतर यही है कि एक-दूसरे से बातचीत करें और मुद्दे को सुलझाएं।
अन्य न्यूज़