रूठे पार्टनर को मनाने के लिए अपनाएं ये मैजिकल टिप्स, कपल्स के बीच बढ़ जाएगा प्यार

Magical Relationship Tips
Prabhasakshi

हर रिश्ते में रूठना-मनाना चलता रहता है। ऐसे में अगर आपका भी पार्टनर आपसे नाराज हो गया है तो बिना देर किए फौरन उसे मना लें। क्योंकि समय निकलने पर यह दूरी बढ़ती चली जाती है। ऐसे में आप इन तरीकों से उन्हें मना सकते हैं।

कहते हैं कि जहां प्यार होता है, वहां रूठना-मनाना और नाराजगी भी चलती रहती है। रिलेशनशिप में अगर अक्सर आपका पार्टनर नाराज हो जाता है तो वह आपसे यह उम्मीद रखता है कि आप उसको मनाएंगे। ऐसे में अगर पार्टनर को समय रहते न मनाया जाए तो मामला ज्यादा बिगड़ सकता है। लवर्स हो या फिर पति-पत्नी अक्सर एक-दूसरे से शिकायत और गिले-शिकवे करते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसका एक कारण यह भी होता है कि कई बार आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं या उनके साथ क्वालिटी टाइम न बिता पाते हों। ऐसे में कपल्स के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने पार्टनर को किस तरह से मना सकते हैं।

अकेले बिताएं कुछ समय

ज्यादातर रिश्तों में दूरी आने का एक कारण यह भी होता है कि पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण लड़ाई-झगड़ा होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के लिए टाइम निकालें और उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। साथ में टाइम बिताने के लिए आप किसी वेकेशन पर जा सकते हैं या लंबी ड्राइव का भी लुत्फ उठा सकते हैं। पार्टनर के साथ अकेले में बिताया गया समय आपके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएगा। साथ ही उनसे बात करें जिससे कि वह आपके नजरिये को समझ कर अपनी नाराजगी को भुला सकें।

चेहरे पर लाएं मुस्कान

रिश्ते में नयापन और एक्साइटमेंट बनाए रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने पार्टनर के चहरे पर छोटी-छोटी बातों या चीजों से मुस्कान लाने का प्रयास करें। इसके लिए आप समय-समय पर उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे सकते हैं। स्पेशल फील कराने के लिए पार्टनर को हग करें या उनकी पसंद की चीज कर आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्यार या धोखा: ऐसे पता करें अपने रिश्ते का सच, आपके पार्टनर की ये आदतें बताएंगी रिश्ते की गंभीरता

सरप्राइज गिफ्ट दें

अपनी फीलिंग्स को एस्प्रेस करने का शानदार तरीका तोहफा होता है। गिफ्ट सभी को पसंद होते हैं। ऐसे में आप सिर्फ खास मौके पर ही अपने पार्टनर को गिफ्ट न दें। बल्कि समय-समय पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर उनको सरप्राइज देते रहें। इस दौरान भले ही आपका गिफ्ट महंगा न हो लेकिन यह आपके पार्टनर के मूड को सही कर देगा।

स्पेस होना जरूरी

रिलेशनशिप की नींव को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस देना न भूलें। पार्टनर पर हद से ज्यादा रोक-टोक नहीं करनी चाहिए। साथ ही उनपर ट्रस्ट भी करना चाहिए। आपके पार्टनर के भी दोस्त होते हैं उनका भी अपना सोशल सर्किल होता है। जिसमें वह टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ऐसे में ज्यादा रोक-टोक आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। इसलिए एक अच्छे दोस्त की तरह अपने पार्टनर को समझने का प्रयास करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़