दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में कई लोगों पर गोलीबारी: अधिकारी

shot
प्रतिरूप फोटो
creative common

वेडले ने कहा, ‘‘शुक्र है कि फिलहाल इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।’’ शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आरोपी की पहचान जोसेफ ए. काउच (32) के रूप में की गई है।

दक्षिण-पूर्वी केंटुकी के एक ग्रामीण क्षेत्र में कई लोगों पर गोलीबारी की गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लॉरेल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि ‘इंटरस्टेट 75’ के पास कई लोगों पर गोलीबारी की गई।

उन्होंने बताया कि ‘इंटरस्टेट 75’ को इस घटना के बाद बंद कर दिया गया है,यह स्थान लंदन से नौ मील उत्तर में है। लंदन के मेयर रैंडल वेडले ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं, लेकिन सभी को गोली नहीं लगीकुछ लोग वाहन दुर्घटना में घायल हुए हैं।

वेडले ने कहा, ‘‘शुक्र है कि फिलहाल इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।’’ शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आरोपी की पहचान जोसेफ ए. काउच (32) के रूप में की गई है। शेरिफ कार्यालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि उसके बारे में कोई भी जानकारी होने पर लोग कार्यालय को उसकी सूचना दें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़