ना बंधन ना गठबंधन बुलडोजर वाले बाबा का यूपी की जनता ने किया अभिनंदन
जनता ने पूर्व में प्रदेश में रही अन्य सरकारों के कार्यकाल की तुलना करके, उत्तर प्रदेश में अपराध मुक्त, चौबीस घंटे बिजली युक्त, विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले योगी राज, सुशासन, राष्ट्रवाद और योगी की विशेष कार्यशैली को वोट देकर विजयी बनाया है।
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आ चुकें है, इन चुनाव परिणामों में भाजपा ने चार राज्यों में एकबार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करके अपना जलवा कायम रखा है। वैसे देखा जाए तो पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीति में रुचि रखने वाली देश की अधिकांश जनता कि निगाहें हर पल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर ही लगी हुई थी। देश विदेश के अधिकांश राजनीतिक विश्लेषकों व कुछ लोगों का यह मानना था कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में कोरोना काल की ज्वलंत समस्याओं, रोजी-रोटी, लंबे समय तक चले किसानों के आंदोलन का बहुत ही व्यापक असर योगी सरकार के विरोध में देखने को अवश्य मिलेगा। लेकिन 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में जब चुनाव परिणाम आए तो योगी ने प्रचंड बहुमत 255 सीटों के साथ चुनावों में विजय हासिल करके बहुत सारे राजनीतिक विश्लेषकों को आश्चर्यचकित करने का कार्य कर दिया है। हालांकि जो लोग धरातल पर जाकर पूरे चुनावी घमासान को नजदीक से देख रहे थे उनके सामने यह स्पष्ट था कि अबकी बार उत्तर प्रदेश में योगी एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप में बनकर उभर रहे हैं, लोगों का एक बहुत बड़ा वर्ग उन्हीं के नाम से प्रभावित होकर जाति-धर्म व दलगत राजनीति के बैरियर तोड़कर भाजपा को वोट करने का कार्य कर रहा है, क्योंकि इस बार जन अदालत में बुलडोजर वाले बाबा के नाम से मशहूर हो चुके योगी आदित्यनाथ के प्रति जबरदस्त रूप से दिवानगी देखने को मिली है, योगी की बेहद ईमानदार मेहनती सख्त प्रशासक की छवि, अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही करने की उनकी कार्यशैली ने मतदाताओं के एक बड़े वर्ग को बेहद आकर्षित करने का कार्य किया है। जिससे चुनावी रणभूमि में भाजपा से नाराज़ होने वाले मतदाताओं की बड़ी भरपाई धरातल पर हुई है।
इसे भी पढ़ें: यूपी के चुनाव परिणामों ने किसान आंदोलन की पोल खोल कर रखी दी है
हालांकि किसी भी स्तर के चुनावों में विजय ईमानदारी से सामुहिक सहयोग के बलबूते ही संभव है, उसी ने 37 वर्ष के बहुत लंबे अरसे बाद उत्तर प्रदेश में लगातार दोबारा फिर से किसी पार्टी की सरकार को बनने का अवसर प्रदान किया है। वैसे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रणभूमि में दिन-रात एक करके मेहनत की वह बेहद काबिले तारीफ है। भाजपाइयों के लिए उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाजपा की जीत योगी की उस मेहनत का ही एक सकारात्मक सुखद परिणाम है, जिसका आनंद आज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व छोटे-बड़े नेता लेने का कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों के द्वारा बहुत सारे लोगों को आश्चर्यचकित करने वाली भाजपा की विजय का श्रेय सबसे अधिक योगी आदित्यनाथ को ही जाता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की आम जनता के बीच इस बार योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ एक बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा बन गयी थी, कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव योगी आदित्यनाथ की छवि के इर्द-गिर्द ही लड़ा गया था, उत्तर प्रदेश के मतदाताओं के एक बहुत बड़े वर्ग ने भी उनकी फायरब्रांड बुलडोजर वाले बाबा वाली छवि के चलते ही भाजपा को वोट देकर जिताने का कार्य किया है। भाजपा को चुनाव रण में वर्ष 2022 की सबसे बड़ी चुनावी जीत योगी के चेहरे की ही देन है। जनता की ताकत के बलबूते योगी आदित्यनाथ को पुनः प्रदेश की कमान संभालने के लिए प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है।
इसे भी पढ़ें: बेहद खास हैं पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के सियासी मायने
जनता ने पूर्व में प्रदेश में रही अन्य सरकारों के कार्यकाल की तुलना करके, उत्तर प्रदेश में अपराध मुक्त, चौबीस घंटे बिजली युक्त, विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले योगी राज, सुशासन, राष्ट्रवाद और योगी की विशेष कार्यशैली को वोट देकर विजयी बनाया है। जनता ने उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, जातिवाद, धार्मिक उन्माद, परिवारवाद, अवसरवाद और अलगाववाद को पराजित करने के महत्वपूर्ण काम को अंजाम देने के लिए पार्टी के नियम कायदे कानून से ऊपर उठकर एकबार फिर से मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को भारी बहुमत देकर उनका चयन किया है, हालांकि यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि अपने दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ जन आकांक्षाओं पर कितना खरा उतरेंगे, लेकिन प्रदेश के निवासियों को उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं ।।
- दीपक कुमार त्यागी
वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक
अन्य न्यूज़