ट्रिपल जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले Praveen Chitravel ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Praveen Chitravel
प्रतिरूप फोटो
X - @airnewsalerts
Prabhasakshi News Desk । Jul 12 2024 4:16PM

एथलेटिक्स में उभरते सितार प्रवीण चित्रवेल ने पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने पिछले साल क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में 17.37 मीटर की छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। प्रवीण चित्रवेल का जन्म 5 जून 2001 में तमिलनाडु में हुआ।

भारत के एथलेटिक्स में उभरते सितार प्रवीण चित्रवेल ने पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने पिछले साल क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में 17.37 मीटर की छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। प्रवीण चित्रवेल का जन्म 5 जून 2001 में तमिलनाडु में हुआ। उन्होंने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 16.89 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चौथे नंबर हासिल किया था। 

हालांकि, इसमें वह मेडल जीतने से चूक गए थे। लेकिन फरवरी 2023 में अस्ताना में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने के लिए 16.98 मीटर की छलांग लगाई थी, जो एक राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड था। इसके बाद मार्च 2023 में उन्होंने भारतीय ओपन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी जर्नी को आगे बढ़ाया। तमिलनाडु के प्रवीण चित्रवेल पिछले साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 और एशियन गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोह मनवा चुके हैं। अब उनकी नजरें पेरिस में देश को पदक दिलाने पर होंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़