Paris Olympics 2024: धीरज बोम्मादेवरा का रैंकिंग राउंड में कमाल, पुरुष टीम भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

Tarundeep Rai Dhiraj Bommadevara and Pravin Jadhav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 25 2024 8:39PM

जहां महिलाओं के बाद अब पुरुष टीम ने भी क्वार्टफाइनल केलिए क्वालीफाई कर लिया है। धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। भारत तीसरे स्थान पर रहा और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। वहीं इस मुकाबले में तुरुणदीप राय 14वें स्थान पर रहे, उनका स्कोर 674 है। वहीं प्रवीण रमेश जाधव 658 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे।

भारतीय तीरंदाज रैंकिंग और क्वालिफाइंग राउंड के लिए लेस इनवालिडेस गार्डेंस में उतरे। जहां महिलाओं के बाद अब पुरुष टीम ने भी क्वार्टफाइनल केलिए क्वालीफाई कर लिया है। धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। भारत तीसरे स्थान  पर रहा और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। 

वहीं इस मुकाबले में तुरुणदीप राय 14वें स्थान पर रहे, उनका स्कोर 674 है। वहीं प्रवीण रमेश जाधव 658 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे। 

भारतीय टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। टीम के 2013 अंक थे, इस रैंकिंग के कारण भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह पक्की की है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया कि वह फाइनल से पहले गोल्ड के प्रबल दावेदार कोरिया का सामना नहीं करेंगे। 

इसके अलावा पुरुष और महिला रिकर्व राउंड के बाद अंकिता भकत (महिला टीम की टॉप स्कोरर) और धीरज (पुरुष टीम की टॉप स्कोरर) ने मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों 1347 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़