Paralympics 2024: भारत के 84 एथलीट एक्शन में होंगे, इन खिलाड़ियों से होगी गोल्ड की उम्मीद

Paralympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Khel India X
Kusum । Aug 22 2024 12:50PM

पैरालंपिक गेम्स में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुल मिलाकर 12 सीज में भारत ने 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 31 मेडल अपने नाम किए हैं। इस बार भी भारत को अपने एथलीट्स से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद है।

 पेरिस में 28 अगस्त से पैरालंपिक गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। पैरालंपिक गेम्स में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुल मिलाकर 12 सीज में भारत ने 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 31 मेडल अपने नाम किए हैं। इस बार भी भारत को अपने एथलीट्स से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद है। 

बता दें कि, मुरलीकांत पेटकर पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1972 के हीडलबर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी भारत के कई दिग्गज अलग अलग खेलों में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। 

इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पांच गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 19 मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया को उम्मीद है कि इस बार देश कम से कम 25 मेडल तो जीतेगा। 

जहां निशानेबाजी में अवनि लेखारा और भाला फेंक में सुमित अंतिल पेरिस में भारत के लिए गोल्ड जीतने के अहम दावेदार होंगे। अवनि ने टोक्यो में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल स्टैंडिंग में गोल्ड जीता था तो सुमित ने तीन साल पहले मेंस की भाला फेंक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

इसके अलावा टोक्यो में सिल्वर मेडल जीतने वालों में मेंस ऊंची कूद में निषाद कुमार, देवेंद्र झाझरिया (मेंस भाला फेंक), योगेश कथुनिया (मेंस डिस्कस थ्रो), मरियाप्पन थंगावेलु (मेंस ऊंची कूद), प्रवीण कुमार (मेंस ऊंची कूद), सिंहराज अधाना (मेंस 50 मीटर पिस्टल), सुहास यतिराज (मेंस सिंगल बैडमिंटन) शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़