राजनीति में युवा नेतृत्व की उपेक्षा नहीं होनी चाहिये: सुमित्रा महाजन
मीडिया से बातचीत से पहले, महाजन ने इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के आगामी उप चुनावों के मद्देनजर भाजपा के ‘हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी’ अभियान की शुरूआत की।
चुनावी सियासत से संन्यास ले चुकीं 77 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा, राजनीति में युवाओं को भी अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका मिलना चाहिये। हालांकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के राजनीतिक संकट पर यह कहते हुए सीधी टिप्पणी से इंकार कर दिया कि कांग्रेस का संगठन अपनी आंतरिक दिक्कतों पर खुद ध्यान दे। मीडिया से बातचीत से पहले, महाजन ने इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के आगामी उप चुनावों के मद्देनजर भाजपा के ‘हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी’ अभियान की शुरूआत की।25000 तुलसी के पौधों,माला और बीज के वितरण का महा-अभियान
— BJP INDORE (@Bjp4IndoreMP) July 14, 2020
14,15 और 16 जुलाई को आयोजित कर रहा हूँ। ताकि हमारे स्वास्थ्य और संस्कृति की प्रतीक,पवित्र तुलसी का आशीर्वाद जन-जन को मिले
मोदी नाम विश्वास का,
तुलसी नाम विकास का#HarHarModiGharGharTulsi@BJP4MP@vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/5i53laRCIe
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
इसके तहत भाजपा के कार्यकर्ता इस क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर रहे हैं। सांवेर क्षेत्र सूबे की उन 24 विधानसभा सीटों में शामिल है, जहां आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद राज्य में मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार में जल संसाधन मंत्री बनाये गये तुलसीराम सिलावट को आगामी उपचुनावों में सांवेर से उम्मीदवारी के लिये भाजपा का टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
अन्य न्यूज़