योगी आदित्यनाथ की युवाओं से अपील, सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं से मेरी विशेष तौर पर अपील है कि एक श्रेष्ठ, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को युवाओं से अपील की कि वे सशक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें। योगी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुंभ के तीसरे चरण में भारी संख्या में पवित्र स्नान करें। उन्होंने कहा कि पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं से मेरी विशेष तौर पर अपील है कि एक श्रेष्ठ, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें। योगी ने कहा कि याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के शासनकाल में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता था चीन: योगी
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें प्रतिष्ठित मैनपुरी, फिरोजाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बदायूं जैसी सीटें हैं। मैनपुरी से सपा संस्थापक-संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं तो फिरोजाबाद से उनके भतीजे अक्षय यादव का मुकाबला अपने ही चाचा शिवपाल सिंह यादव से है। रामपुर से सपा के आजम खां और भाजपा प्रत्याशी सिने अभिनेत्री जयाप्रदा आमने सामने हैं। पीलीभीत से वरूण गांधी भाजपा उम्मीदवार हैं तो बदायूं में सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से है।
The future of India lies in the hands of millions of youngsters who are stepping out to vote, many of them for the first time.
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2019
I appeal to Yuva Shakti to vote wisely for making of #NewIndia, Determined India and Empowered India
अन्य न्यूज़