पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

Police station
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Aug 17 2021 4:52PM

मृतक युवक को पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। और पूछताछ के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मामले में टीआई समेत 4 पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है और साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। और पूछताछ के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मामले में टीआई समेत 4 पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है और साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, वी डी शर्मा ने शुरू किए दौरे 

आपको बता दें कि मृतक युवक का नाम सोनू बंसल है। सोनू बंसल और शंकर लाल नाम के दो युवको को पुलिस ने शाम को फालका बाजार से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इंदरगंज पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने लगी।

वहीं पूछताछ के दौरान ही सोनू बंसल नामक आरोपी को उल्टी होने लगी। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस जयारोग्य चिकित्सालय इलाज के लिए ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:उपचुनावों से पहले प्रदेश में गाय बनी राजनैतिक मुद्दा, कांग्रेस बीजेपी हुई आमने सामने 

दरअसल पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत हो जाने के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में एसपी अमित सांघी ने न्यायिक जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़