पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को की साइकिल भेंट

 bicycle to Chief Minister
दिनेश शुक्ल । Jul 4 2020 10:51PM

इस दौरान मुख्यमंत्री से युवा कांग्रेस द्वारा अपील की गई कि जिस तरह वह पूर्व में सायकिल यात्रा निकाल कर मूल्य वृद्धि का विरोध करते थे। वैसे ही पुनः सडकों पर आकर विरोध करने का साहस दिखायें और जनता को राहत दिलाने का काम करें।

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साइकिल भेंट की। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पिछले एक पखवाड़े से राज्य में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वही प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे ने 27 जून को जबलपुर से अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए साइकिल यात्रा शुरू की थी। जो शनिवार को भोपाल पहुँची और सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इस यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विरोध स्वरूप सायकिल भेंट की गई। मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर उनका ध्यानाकर्षण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री से युवा कांग्रेस द्वारा अपील की गई कि जिस तरह वह पूर्व में सायकिल यात्रा निकाल कर मूल्य वृद्धि का विरोध करते थे। वैसे ही पुनः सडकों पर आकर विरोध करने का साहस दिखायें और जनता को राहत दिलाने का काम करें। 

इसे भी पढ़ें: एमपी बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 15 विद्यार्थीयों के रहे शत प्रतिशत अंक

युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे ने इस दौरान कहा कि अगर मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली जाती है तो अगले चरण में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के साइकिल यात्रा समापन पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुँचे। वही कार्यक्रम में भोपाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रकाश चौकसे, एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी जिला, अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश महासचिव आकाश चौहान, युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राहुल मंडलोई, सोहन मेवाड़ा, रवि परमार, राज राय, लोकेंद्र शर्मा, चेतन साहू, एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़