ग्रेटर नोएडा में युवक ने दसवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

suicide
creative common

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम ‘एआईजी रॉयल सोसाइटी’ की है जहां मूलरूप से आजमगढ़ के निवासी शिवम ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक आवासीय सोसाइटी में 28 वर्षीय एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम ‘एआईजी रॉयल सोसाइटी’ की है जहां मूलरूप से आजमगढ़ के निवासी शिवम ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार, शिवम अपने जीजा के साथ यहां रहता था और वह चार-पांच माह से परेशान था। उन्होंने बताया कि हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़