उत्तराखंड के मंत्री का अजीबो-गरीब दावा, बोले- ऐप के जरिए बारिश को कर सकते हैं ज्यादा-कम

Dhan Singh Rawat

उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है।

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। इसी बीच आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अजीबो-गरीब बयान वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि एक ऐप्लीकेशन विकसित कर रहे हैं जिसकी मदद से बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। धन सिंह रावत के द्वारा दिए गए बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कुछ इलाकों में हुई तेज बारिश, जलभराव के कारण भारी जाम 

बारिश को करेंगे नियंत्रित 

दरअसल, धन सिंह रावत एक वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तो एक ऐसी ऐप भी आ रही है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि अगर कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो उसे आगे-पीछे या ज्यादा-कम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही केंद्र के सामने प्रस्तुतिकरण देंगे और अगर केंद्र ऐप को अनुमति दे देता है तो यह कई राज्यों के लिए बहुत उपयोगी होगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि क्या मंत्री यह बयान देते समय गंभीर थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने नेपाल के 15 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए सहायता सामग्री भेजी 

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद धन सिंह रावत को संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन भाजपा ने युवा नेता पर दांव खेला और पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन धन सिंह रावत को कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिली। जिनमें चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन पुनर्वास, सहकारिता और प्रोटोकॉल जैसे विभाग शामिल हैं।

p>

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़