Karnataka Elections: योगी ने कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ मांगा जनता का साथ, कहा- जिस तरह हनुमान जी ने रावण के अधर्म को समाप्त करने...

Yogi
ANI
अभिनय आकाश । May 6 2023 5:26PM

कांग्रेस की तरफ से कर्नाटक विधानसभा के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन की बात को लेकर सीएम योगी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आस्था का अपमान कर रही है।

उडुपी में रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने रावण की लंका में जाकर रावण के सभी अधर्म के कार्यों को समाप्त करने में योगदान दिया था ठीक उसी तरह आप सभी को, कांग्रेस और जेडीएस द्वारा पीएफआई को बढ़ावा देने के लिए जो अधर्म का कार्य किया जा रहा है, इसके खिलाफ संगठित होकर डबल इंजन की भाजपा की सरकार को पुन: कर्नाटक में लाना है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की ओर से लोग लड़ रहे हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस की तरफ से कर्नाटक विधानसभा के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन की बात को लेकर सीएम योगी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आस्था का अपमान कर रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि उन्होंने श्री राम पर सवाल उठाया और अब वे अपने घोषणापत्र में बोलते हैं कि सत्ता में आने पर पीएफआई को मुक्क और बजरंग दल को बैन करेंगे। ये राष्ट्र द्रोही तत्वों के साहस को बढ़ा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में मोदी का सीधा वार, पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी कांग्रेस, तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही बनाएगी चुनावी मुद्दा

इससे पहले  चिंतामणि में रोड शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सिद्धारमैया ने पीएफआई के 175 मामले वापस लिए हैं और 1600 लोगों को जेल से छोड़ा... कांग्रेस ने लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति की है। जब भाजपा ने इस विषय को उठाया तो डी.के. शिवकुमार कहते हैं कि हम बजरंग बली के मंदिर बनवाएंगे। ये वही बता हुई कि जब हम लोग आगे बढ़कर राष्ट्र की बात करते हैं तो ये चंदन लगाकर, जनेऊ पहनकर अपने हिंदुत्व की बात करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़