Karnataka में मोदी का सीधा वार, पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी कांग्रेस, तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही बनाएगी चुनावी मुद्दा

modi in badami
ANI
अंकित सिंह । May 6 2023 3:58PM

मोदी ने कहा कि हालांकि सिद्धारमैया समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है, लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो उनसे पूछें कि यहां के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने बादामी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को... कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है। उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि सिद्धारमैया जी यहां कह रहे हैं कि पिछले 3.5 साल में यहां जो विकास हुआ है वो उन्होंने कराया है। उनका ये वाक्य अपने आप में बता रहा है कि काम अगर कोई करता है तो डबल इंजन की सरकार काम करती है और बिना किसी भेदभाव के करती है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26KM लंबा मेगा रोड शो, भगवामय दिखा पूरा शहर

मोदी ने कहा कि हालांकि सिद्धारमैया समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है, लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो उनसे पूछें कि यहां के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, डेटा/इंटरनेट की लागत लगभग रु. 300 प्रति जीबी। आज यह घटकर 10 रुपये प्रति जीबी के आसपास रह गया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने देश में एक मजबूत कनेक्टिविटी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर सुनिश्चित किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है?

इसे भी पढ़ें: Diamond League में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद Neeraj Chopra ने कहा- आगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना लक्ष्य, PM Modi ने भी दी बधाई

प्रदानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए समर्पित है। मोदी ने कहा कि हम देश में विभिन्न पर्यटन सर्किटों के निर्माण और मजबूती के लिए काम कर रहे हैं; यह रोजगार के अपार अवसरों के सृजन को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक सरकार, जो भ्रष्ट गतिविधियां करती रहती है, केंद्र से लड़ती रहती है, कोई विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है, कोई समृद्धि सुनिश्चित नहीं कर सकती है। इसलिए, केवल बीजेपी को चुनें, क्योंकि यह केवल डबल-इंजन सरकार है जो वास्तव में कर्नाटक को देश का नंबर -1 राज्य बना सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़