पुलवामा मामले पर कांग्रेस की बयानबाजी पर UP के मंत्री श्रीकांत शर्मा का पलटवार
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर सेना के मनोबल को तोड़ने में लगी है। एक गहरी साजिश के तहत सपा-बसपा जैसे उसके पिछलग्गू अनर्गल बयानबाजी करके सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ के मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक ट्वीट में श्रीकांत शर्मा ने लिखा कि कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध भाजपा सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है।
कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध @BJP4India सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है। @AmitShah
— Chowkidar Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2019
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर सेना के मनोबल को तोड़ने में लगी है। एक गहरी साजिश के तहत सपा-बसपा जैसे उसके पिछलग्गू अनर्गल बयानबाजी करके सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान कर रहे हैं। बता दें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने संबंधी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर श्रीकांत शर्मा ने यह बात कही।
अन्य न्यूज़