योगी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में भटकते लोगों को घर पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था

yogi
अभिनय आकाश । Mar 28 2020 11:36AM

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की गई है। परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें।

देश में लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। वह लोग अब अपने घर लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट ने होने के बावजूद पैदल ही चल पड़े हैं। नेशनल हाइवे पर भी ऐसे लोगों को देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना वायरस से छह लोग और संक्रमित, कुल संख्या 53 पर पहुंची

कोरोना वायरस  लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की गई है। परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़