कोरोना संकट पर योगी सरकार ने मजदूरों को 1 हजार रुपये का भत्ता देने समेत किए कई बड़े ऐलान

yogi
अभिनय आकाश । Mar 21 2020 10:08AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना के खतरे से बचने के लिए आगाह किया। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। रोजाना कमाने वाले मजदूरों के लिए 1 हजार रुपये के भत्ते का ऐलान किया है।

देश में अब कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़कर 250 पार कर चुकी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना के खतरे से बचने के लिए आगाह किया। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। रोजाना कमाने वाले मजदूरों के लिए 1 हजार रुपये के भत्ते का ऐलान किया है। ये पैसा उनके एकाउंट में सीधे जाएगा। इस ऐलान से 35 लाख दिहाड़ी मजदूरों को सीधे मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: PCB की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उमर को दो उल्लंघन के लिये आरोपित किया

सीएम योगी के बड़े ऐलान

  • 1000 रूपए पंजीकृत मजदूरों को दिए जाएंगे।
  • डीबीटी के जरिए मजदूरों के खाते में पैसे डाले जाएँगे।
  • ठेले-रेहड़ी वालों को एक महीने का अनाज देंगे।
  • 1 करोड़ 65 लाख परिवारों को एक महीने का अनाज
  • बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल देंगे।
  • 83 लाख लोगों को 2 महीने का बुजुर्ग पेंशन।

इसे भी पढ़ें: UP के स्वास्थ्य मंत्री ने कराया कोरोना वायरस का परीक्षण, तीन विधायक खुद हुए आइसोलेट

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 9 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़