UP के स्वास्थ्य मंत्री ने कराया कोरोना वायरस का परीक्षण, तीन विधायक खुद हुए आइसोलेट
जिला मुख्यालय में एक कमरे में यह संवाददाता सम्मेलन में हुआ था जिसमें मीडियाकर्मियों समेत 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद ऐसी बैठक के लिए यह उपयुक्त समय है।
नोएडा। कोविड -19 से ग्रस्त गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर अपना परीक्षण कराया जबकि बृहस्पतिवार को उनसे भेंट करने वाले भाजपा के तीन विधायकों ने खुद को पृथक कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नोएडा के विधायक और भाजपा के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी के विधायक तेज पाल ने ट्वीट कर बताया कि वे एहतियात के तौर पर खुद को सभी से पृथक कर लिया है क्योंकि वे बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे।
आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर परीक्षण कराया है और उसके परिणाम का इंतजार है। उन्होंने फिलहाल अपने आप को पृथक कर लिया है।’’ मंत्री बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर में थे जहां उन्होंने पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया था।
UP MLAs Pankaj Singh, Dhirendra Singh and Tejpal Nagar have self-isolated themselves till the #COVID19 test reports of state Health Minister Jai Pratap Singh comes. Jai Singh was in the party that was also attended by singer Kanika Kapoor who has tested positive for Coronavirus. https://t.co/F3Suei8gMl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
जिला मुख्यालय में एक कमरे में यह संवाददाता सम्मेलन में हुआ था जिसमें मीडियाकर्मियों समेत 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद ऐसी बैठक के लिए यह उपयुक्त समय है।
अन्य न्यूज़