बकरीद पर योगी सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश, एक साथ 50 लोगों के इकठ्ठा होने पर लगाई रोक
बकरीद के मौके पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। बकरीद के लिए नए दिशा निर्देश यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। इस दिशा निर्देश में कोरोना का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही सारे कोरोना नियम को पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद के मद्देनजर अधिकारियों को बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि बकरीद पर 50 से ज्यादा लोग एक जगह पर न जुटें। सीएम योगी ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि गोवंश, ऊंट और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न हो। कुर्बानी तय या निजी स्थलों पर ही की जाए। बकरीद के मौके पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। बकरीद के लिए नए दिशा निर्देश यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। इस दिशा निर्देश में कोरोना का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही सारे कोरोना नियम को पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में कराया गया भर्ती
गौरतलब है कि बकरीद का पर्व पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम द्वारा अल्लाह के प्रति अगाध प्रेम और त्याग की भावना को याद करते हुए मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। बता दें कि यूपी के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है। इसके अलावा लगातार दूसरे साल बकरीद पर ऊंटों की कुर्बानी नहीं की जाएगी, सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अन्य न्यूज़