श्रमिकों के लिए बसों को लेकर सस्ती राजनीति कर रही है योगी सरकार: कांग्रेस
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि श्रमिकों को लेकर भाजपा सरकार को राजनीतिक दंगल शुरू नहीं करना चाहिए, बल्कि कांग्रेस के प्रयास में सहयोग करना चाहिए।
सुरजेवाला ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘आदित्यनाथ जी कहते थे कि नर सेवा नारायण सेवा है, लेकिन अब वह मजदूरों की सेवा पर सस्ती राजनीति कर रहे हैं और असंवेदनशीलता दिखा रहे हैं। राज्य सरकार हमारे प्रयास में अड़ंगा डाल रही है। ’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या उत्तर प्रदेश की सरकार मजदूरों को बेहाल छोड़ सकती है? मजदूरों की पीडा योगी सरकार को नजर क्यों नहीं आती है?’’ सुरजेवाला के मुताबिक प्रियंका ने 16 मई को 1000 बसें मुहैया कराने की पेशकश करते हुए पत्र लिखा और दो दिनों तक योगी आदित्यनाथ कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) ने पत्र लिखकर बसों का विवरण मांगा और फिर हमने बसों एवं चालकों की सूची भेजी। फिर रात को 11.40 बजे अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बसों को सुबह 10 बजे लखनऊ भेजिए। हमने दो घंटे के बाद फिर से पत्र लिखकर जवाब दिया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मंगलवार को दिन में 11.05 बजे पत्र भेजकर कहा जाता है कि 12 बजे तक बसें नोएडा और गाजियाबाद भेजिए। हमने फिर पत्र लिखकर कहा कि पांच बजे तक बसें उपलब्ध करवा देंगे।’’LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala, I/ C, Communication via video conferencing https://t.co/PiHBwbAn2h
— Congress (@INCIndia) May 19, 2020
इसे भी पढ़ें: यूपी सरकार का दावा, कांग्रेस की बसों की सूची में कार, एंबुलेंस और ऑटो रिक्शा के नंबर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘ प्रियंका गांधी जी ने कहा कि हम राजनीति नहीं, बल्कि सहयोग कर रहे हैं। हमारा कहना है कि आप इन बसों पर भाजपा का झंडा या किसी की तस्वीर लगा लें, लेकिन इनको इजाजत दें। इन बसों के लिए उत्तर प्रदेश में जाने की परमिट जारी करें।’’ पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि श्रमिकों को लेकर भाजपा सरकार को राजनीतिक दंगल शुरू नहीं करना चाहिए, बल्कि कांग्रेस के प्रयास में सहयोग करना चाहिए। सुप्रिया ने कहा, ‘‘यह वक्त राजनीति का नहीं है। सरकार को विपक्ष से मिलकर सहयोग करना चाहिए।
अन्य न्यूज़