चुनाव से पहले योगी का छात्रों को तोहफा, यूपी में विद्यार्थियों को मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे योजना के जरिए युवाओं के जीवन में तरक्की के नए अवसर आएंगे। उन्हें ना सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा बल्कि रोजगार संबंधी जानकारियां भी मिलेंगी।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को एक करोड़ मुक्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे योजना के जरिए युवाओं के जीवन में तरक्की के नए अवसर आएंगे। उन्हें ना सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा बल्कि रोजगार संबंधी जानकारियां भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन वो हमेशा हमें प्ररेणा देते रहते हैं, उन्होंने कहा था सिंद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है, जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका ही जीवन प्रेरणादयी होता है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है, सोच ईमानदार तो काम दमदार। योगी ने कहा कि 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई भी रिश्ता नहीं बचता था जो वसूली पर न निकलता हो। हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि वो माफिया जो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे, व्यापारियों से वसूली करते थे, अब ऐसे माफियाओं पर जब बुलडोजर चल रहा है तो माफियाओं के होश तो उड़े ही हैं साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों के भी होश उड़ गए हैं।कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे: राज्य के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/U58BWRI4JJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
इसे भी पढ़ें: MP सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए जातिगत सर्वे करवाने के दिए आदेश, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजदारी की दर 18 फीसदी थी, लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार में महज चाढ़े चार साल के अंदर बेरोजगारी दर 4 फीसदी रह गई है। अखिलेश पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि 12 बजे सोकर उठकर वाले युवा नहीं हैं, कोरोना में वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं, ये सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं, इन पर भरोसा न करना। 2017 से पहले की स्थित ऐसी थी कि कोई भी युवा बाहर नौकरी के लिए जाता था तो यूपी का नाम सुनकर लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन 2017 के बाद आज प्रदेश के लिए परसेप्शन बदला है।
अन्य न्यूज़