'अनचाहे मेहमानों के साथ थे मनीष सिसोदिया', मुस्कुराते हुए CBI छापेमारी का किया जिक्र, बोले- इनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कार्यक्रम में बताया कि कल मैं बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को 14 घंटे तक छापेमारी की और फिर जांच अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया का मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया। इसी बीच मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने छापेमारी के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: AAP दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, 'मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो' के लगे नारे, कहा- भ्रष्ट लोगों को जाना चाहिए जेल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कार्यक्रम में बताया कि कल मैं बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा। मनीष सिसोदिया ने इशारों-इशारों में सीबीआई की छापेमारी का जिक्र किया और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें: FIR में टॉप पर सिसोदिया, जब्त हुआ मोबाइल फोन और कंप्यूटर, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
FIR में मनीष सिसोदिया टॉप पर
गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। जिसमें मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं।
#WATCH | "...Yesterday I was among some unwanted & uninvited guests...This (participating in an event) is what I'm made to do, not what I was being made to do y'day," says Delhi Dy CM & AAP leader Manish Sisodia
— ANI (@ANI) August 20, 2022
His residence was raided by CBI in the Excise policy case yesterday pic.twitter.com/NGhgzetaDb
अन्य न्यूज़