AAP दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, 'मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो' के लगे नारे, कहा- भ्रष्ट लोगों को जाना चाहिए जेल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे भी लगाए गए और पोस्टर भी दिखाए गए। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को जेल जाना चाहिए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग की। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। ऐसे में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें: FIR में टॉप पर सिसोदिया, जब्त हुआ मोबाइल फोन और कंप्यूटर, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे भी लगाए गए और पोस्टर भी दिखाए गए। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को जेल जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का तबादला किया
CBI की 14 घंटे चली छापेमारी
आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की। सीबीआई ने आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार पर अपनी एफआईआर में दावा किया कि मनीष सिसोदिया के एक सहयोगी द्वारा संचालित कंपनी को एक शराब कारोबारी ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपए का भुगतान किया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। pic.twitter.com/lyAqvvoExr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2022
अन्य न्यूज़