कर्नाटक में आज येदियुरप्पा का शक्ति परीक्षण, जानिए सदन के आकड़ों का गणित
आंकड़ों पर नजर डालें तो अब बहुमत का जादुई आंकड़ा 104 है और भाजपा के पास अपने 105 विधायक हैं।
बीएस येदियुरप्पा के चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज उनके लिए परीक्षा की घड़ी है। कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार को आज बहुमत परीक्षण करना है। विश्वास मत से एक दिन पहले येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए कहा किसौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा। वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम वेतन भी देने के लिए धन नहीं ले पायेंगे।
कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों को स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद दोनों खेमों के बीच बारीक अंतर है, जिसकी सोमवार को निर्णायक भूमिका होगी। बता दें कि 224 सदस्यों वाली विधानसभा के 17 सदस्यों की सदस्यता रद्द होने के बाद अब बचे 207 सदस्यों में से 34 जेडीएस, 67 कांग्रेस और 105 बीजेपी के हैं। कांग्रेस के सदस्यों में स्पीकर, मनोनीत सदस्य और बी नागेंद्र भी शामिल हैं जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
उनके अलावा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी भाजपा को मिला हुआ है। चर्चा है कि पार्टी को एकमात्र बसपा विधायक का भी समर्थन मिल सकता है। हालांकि, बीएसपी विधायक को फ्लोर टेस्ट से गायब रहने के चलते पार्टी से निकाल दिया गया लेकिन उनकी सदन में उनकी सदस्यता पर फैसला अभी होना है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब बहुमत का जादुई आंकड़ा 104 है और भाजपा के पास अपने 105 विधायक हैं।
अन्य न्यूज़