भाजपा नेताओं के विवादित बयानों को लेकर PM की चुप्पी पर येचुरी ने उठाये सवाल
येचुरी ने मंगलवार को यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि सीएए के मुद्दे पर रंगमंच पर नाटक में नौ साल की एक बच्ची ने कुछ शब्द बोले जिसके बाद उसकी मां और शिक्षक को कर्नाटक के बीदर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, यह निंदनीय है।
नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाया और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर कर्नाटक में रंगमंच पर नाटक के मंचन में हिस्सा ले रही एक स्कूली बच्ची द्वारा कुछ शब्द बोलने पर उसकी मां और शिक्षक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की आलोचना की।
It is becoming increasingly clear that BJP & Modi whip up passions on the issue of National Security to divide the people, sharpen polarisation to consolidate the communal hindutva vote bank while depriving our forces of basic essentials. Modi plays the worst vote bank politics. https://t.co/zkQIiZ8mxw
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 4, 2020
येचुरी ने मंगलवार को यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि सीएए के मुद्दे पर रंगमंच पर नाटक में नौ साल की एक बच्ची ने कुछ शब्द बोले जिसके बाद उसकी मां और शिक्षक को कर्नाटक के बीदर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, यह निंदनीय है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्कूल में एक नाटक के मंचन में नौ साल की एक बच्ची द्वारा एक वाक्य बोलने पर उसकी मां और शिक्षिका को देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया जबकि मंत्रियों द्वारा लोगों को गोली मारने और एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को आतंकवादी बताए जाने पर प्रधानमंत्री मौन हैं।’’
इसे भी पढ़ें: PM की चुप्पी के कारण धरना स्थलों पर बार बार हो रही गोलीबारी: सीताराम येचुरी
येचुरी ने कहा, ‘‘यह है भाजपा का वैश्विक नजरिया और इसके लिये उनकी जवाबदेही तय की जायेगी। सत्ता में रहते हुये सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना भाजपा की एकमात्र उपलब्धि है।’’ उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बीदर जिले में पुलिस ने नौ वर्षीय बच्ची की मां नजबुन्निसा, और रंगमंच का आयोजन करने वाले शाहीन स्कूल की प्रधान अध्यापिका फरीदा बेगम को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य न्यूज़