राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये देगा विश्व बैंक: नायडू
नायडू ने कहा, ‘‘विश्व बैंक अमरावती राजधानी के पहले चरण के निर्माण कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुआ है। इसपर दिसंबर में काम शुरू हो जायेगा। इस पर समयबद्ध तरीके से काम होगा।’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि विश्व बैंक राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए राज्य सरकार को 15,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने पर सहमत हुआ है। परियोजना पर काम दिसंबर से शुरू होगा।
नायडू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र ने पोलावरम परियोजना के निर्माण कार्यों के लिए 12,500 करोड़ रुपये जारी करने पर सहमति जतायी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. राज्य में 85,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक रिफाइनरी स्थापित करेगी। कंपनी वर्तमान में स्थान का चयन करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कर रही है।
नायडू ने कहा, ‘‘विश्व बैंक अमरावती राजधानी के पहले चरण के निर्माण कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुआ है। इसपर दिसंबर में काम शुरू हो जायेगा। इस पर समयबद्ध तरीके से काम होगा।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़