महिला आयोग ने राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में पत्रकार को तलब किया

Women Commission
ANI

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रपति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कन्नड़ दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीडब्ल्यू ने उस ट्वीट का संज्ञान लिया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रपति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कन्नड़ दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीडब्ल्यू ने उस ट्वीट का संज्ञान लिया, जिसमें अखबार में प्रकाशित एक लेख की क्लिपिंग पोस्ट की गई थी।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की अगुवाई करेंगी प्रियंका गांधी, राहुल के शामिल होने की संभावना

आयोग ने ट्विटर पर लिखा, “एनसीडब्ल्यू ने माननीय राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट का संज्ञान लिया है। आयोग ने पत्रकार को 26.10.2022 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस भेजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़