लेबनान के प्रमुख राजनेता सीरिया पहुंचे, असद के बाद बिगड़े संबंधों में सुधार की उम्मीद

Syria
प्रतिरूप फोटो
ANI

लेबनान के एक प्रमुख राजनेता ने विद्रोहियों से बातचीत की और दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के एक नए युग की उम्मीद जताई। सीरिया में विद्रोहियों द्वारा तख्तापलट कर राष्ट्रपति बशर असद को सरकार से बाहर करने के बाद लेबनान के किसी प्रमुख राजनेता का यह पहला दौरा है।

बेरूत । लेबनान के एक प्रमुख राजनेता ने विद्रोहियों से बातचीत की और दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के एक नए युग की उम्मीद जताई। सीरिया में विद्रोहियों द्वारा तख्तापलट कर राष्ट्रपति बशर असद को सरकार से बाहर करने के बाद लेबनान के किसी प्रमुख राजनेता का यह पहला दौरा है। ड्रूज नेता वालिद जम्ब्लैट लेबनान में सीरिया की भागीदारी के लंबे समय से आलोचक रहे थे और उन्होंने दशकों पहले अपने पिता की हत्या के लिए असद के पिता व पूर्व राष्ट्रपति हाफिज असद को दोषी ठहराया था।

असद परिवार के 54 वर्ष के शासन के खत्म होने के बाद से सीरिया का दौरा करने वाले जम्ब्लैट प्रमुख लेबनानी राजनेता हैं। उन्होंने अहमद अल-शरा के साथ बातचीत की। अहमद अल-शरा को पहले अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाना जाता था और जिसने सुन्नी इस्लामिक विद्रोहियों का नेतृत्व किया था। इस विद्रोही गुट ने इस महीने की शुरुआत में दमिश्क में प्रवेश किया और असद को सत्ता से बाहर कर दिया।

लेबनान के ड्रूज अल्पसंख्यक समुदाय के एक प्रमुख व्यक्ति और वामपंथी पार्टी के पूर्व नेता जम्ब्लैट ने कहा, “हम सीरियाई लोगों को उनकी महान जीत के लिए सलाम करते हैं और हम आपको उस लड़ाई के लिए भी सलाम करते हैं, जो आपने 50 वर्ष से अधिक समय तक उत्पीड़न और अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए लड़ी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि लेबनान-सीरियाई संबंध ‘सामान्य’ होंगे। अल-शरा ने असद सरकार का हवाला देते हुए कहा, “सीरिया समस्याओं और अशांति का स्रोत था और लेबनान के मामलों में उसका हस्तक्षेप नकारात्मक था।” उन्होंने कहा, “सीरिया अब लेबनान में नकारात्मक हस्तक्षेप नहीं रहेगा और वह लेबनान की संप्रभुता का सम्मान करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़