महिला आयोग ने शिक्षिका की हत्या के मामले में ओडिशा के दो मंत्रियों को हटाने की मांग की
आरोप है कि बीजद सरकार के मंत्रियों ने आरोपी की फरार होने में मदद की। इस मामले में आरोपों के केंद्रबिंदु में गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्रा हैं। इसके अलावा राज्य के एक अन्य मंत्री प्रताप जेना भी आरोपों के घेरे में हैं।
नयी दिल्ली| राष्ट्रीय महिला आयोग ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि एक शिक्षिका की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले को लेकर आरोपों के घेरे में आए राज्य के दो मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए।
आयोग ने एक बयान जारी कहा कि उसने मीडिया में आई एक खबर का संज्ञान लिया जिसमें आरोप लगाया गया है कि कालाहांडी जिले में एक शिक्षिका के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई तथा स्कूल में ही निर्माणाधीन स्टेडियम में उसके शव को फेंक दिया गया।
इसे भी पढ़ें: भारत की पेंशन प्रणाली 43 व्यवस्थाओं की रैंकिंग में 40वें स्थान पर: रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। आरोप है कि बीजद सरकार के मंत्रियों ने इस आरोपी की फरार होने में मदद की। इस मामले में आरोपों के केंद्रबिंदु में गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्रा हैं। इसके अलावा राज्य के एक अन्य मंत्री प्रताप जेना भी आरोपों के घेरे में हैं।
महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि आरोपों के घेरे में आए इन दो मंत्रियों को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। आयोग ने पटनायक से यह आग्रह भी किया कि इस मामले पर वह खुद संज्ञान लें। महिला आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में निवेश करना चाहते हैं भारतीय, वैश्विक निवेशक : गोयल
अन्य न्यूज़