लखनऊ में ऊंची इमारत से गिरकर महिला की मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने पत्रकरों से कहा, उसने उसे 10वीं मंजिल से फेंककर मार डाला। तिवारी ने यह दावा भी किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला के पिता एक सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश हैं।
उन्होंने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया, जबकि स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। महिला के दो बच्चे हैं।
मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने पत्रकरों से कहा, उसने उसे 10वीं मंजिल से फेंककर मार डाला। तिवारी ने यह दावा भी किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अन्य न्यूज़