कश्मीर में तालिबान सहित सभी सुरक्षा चुनौतियों से निपटेंगे: पुलिस महानिरीक्षक
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और घाटी में तालिबान सहित सभी चुनौतियों से निपटेंगे। कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग मांगा।
श्रीनगर। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और घाटी में तालिबान सहित सभी चुनौतियों से निपटेंगे। कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग मांगा। कुमार ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सेना के विक्टर फोर्स के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक पुलिस अधिकारी के रूप में बोलूं तो जो भी आतंकवादी यहां आता है, मेरा यह काम है कि मैं उसके बारे में जानकारी एकत्रित करूं और सेना के साथ अभियान में उसका खात्मा करने के साथ ही खतरे को समाप्त कर दूं।’’
इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने राकेश अस्थाना को बताया पीएम का ब्रह्मास्त्र, कहा- हम डरने वाले नहीं
कश्मीर में तालिबान के खतरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी चुनौतियों से पेशेवर तरीके से निपटेंगे और हम पूरी तरह सतर्क हैं।’’ आईजीपी ने लोगों से आतंकवादियों, आत्मघाती हमलावरों या आईईडी लगाने की योजना बनाने वाले किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों से समाज को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई बड़ी घटना होती है, तो सबसे पहले स्थानीय लोगों को नुकसान होगा, पर्यटक यहां आने से डरेंगे, तो इसका असर किसकी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा? वह स्थानीय अर्थव्यवस्था होगी। इसलिए, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस तरह की किसी भी जानकारी को पुलिस या सुरक्षा बलों के साथ साझा करें।’’
इसे भी पढ़ें: मोहर्रम के दिन मरने वालों को मिलती है जन्नत,अपनी मां से यह सुनकर युवती ने लगाई फांसी
राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर हमलों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वे आतंकवादियों के लिए आसान निशाना हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया गया है क्योंकि वे पुलिसकर्मियों की तरह आसान लक्ष्य होते हैं। यह पहले भी हुआ है।’’ आईजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकतम ऐसे लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रही है, लेकिन सभी को सुरक्षा मुहैया कराना ‘संभव नहीं’ है। कुमार ने कहा, ‘‘हालांकि, अगर किसी को खतरे की आशंका है या वह संवेदनशील इलाके में रहता है, तो उसे आकलन के बाद सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के नेता गुलाम रसूल लोन की हाल ही में कुलगाम जिले में की गई हत्या में पुलिस को सुराग मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सुराग मिले हैं और जल्द ही हम उन्हें या तो गिरफ्तार कर लेंगे या फिर मुठभेड़ में खत्म कर देंगे।’’ लोन की बृहस्पतिवार को आतंकियों ने कुलगाम के देवसर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अन्य न्यूज़