राहुल गांधी से छिनेगा नेता प्रतिपक्ष का पद? BJP ने कर दिया ऐसा दावा कि मच सकता है सियासी तूफान

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Oct 11 2024 6:37PM

भाजपा सांसद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि राहुल गांधी समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें इस तरह के फैसले पर आगे बढ़ना चाहिए।

शुक्रवार को भाजपा ने एक ऐसा दावा किया जिससे राजनीतिक चर्चा गर्म हो सकती है। दरअसल, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से इसको लेकर एक सवाल पूछा गया। पत्रकार का सवाल ये था कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का जो पद है, उसको रोटेशनल करने की बात चल रही है? इसके जवाब में बांसुरी स्वराज ने कहा कि हां बिल्कुल। मैंने यह भी सुना है कि विपक्ष के नेता का पद रोटेशनल करने की बात चल रही है। लेकिन मैं विनम्रता से कहूंगी कि यह विपक्ष का आंतरिक मामला है।

इसे भी पढ़ें: अचानक क्या हुआ? हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले अशोक गहलोत, पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा

भाजपा सांसद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि राहुल गांधी समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें इस तरह के फैसले पर आगे बढ़ना चाहिए। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि विपक्षी दलों में कई नेता हैं जो विपक्ष के नेता (एलओपी) के काम को संभालने में "सक्षम" हैं, लेकिन निर्णय लेना उन पर निर्भर है क्योंकि यह उनका "आंतरिक मामला" है। 

उन्होंने कहा कि हां, विपक्षी दलों में ऐसे कई नेता जरूर हैं जो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में काफी सक्षम हैं। अगर भारतीय गठबंधन को लगता है कि राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से नहीं निभा पा रहे हैं तो उन्हें ऐसा फैसला लेना चाहिए। हालांकि बीजेपी के दावे पर विपक्षी दलों की ओर से कोई बयान नहीं आया था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम 10 प्रतिशत सीटों के साथ विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी के केवल एक सांसद को ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Haryana में हार पर कांग्रेस का मंथन, BJP ने कसा तंज, कहा- आईना साफ करने से चेहरे की गंदगी साफ नहीं होती

स्वराज ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘‘विपक्ष के दलों में ऐसे कई नेता हैं जो नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालने के लिए काफी सक्षम हैं। अगर ‘इंडिया’ गठबंधन को यह लगता है कि राहुल गांधी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना पद नहीं संभाल पा रहे हैं तो यह निर्णय उन्हें लेना है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़