क्या नीतीश छोड़ेगे PM Modi का साथ? विशेष राज्य को लेकर केंद्र की ना के बाद आई JDU सांसद की प्रतिक्रिया

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Jul 22 2024 4:56PM

बिहार कांग्रेस प्रमुख और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जब से सीएम बने हैं तब से वह बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा उठाते रहे हैं. यदि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है तो प्रावधानों में संशोधन करें।

केंद्रीय बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। उनकी टिप्पणी विशेष दर्जे पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता रामप्रित मंडल के सवाल के लिखित जवाब के रूप में आई। मंडल ने मंत्री से पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं, इसका कारण बताए। अपने लिखित जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि अंतर मंत्रालयी समूह की 2012 की रिपोर्ट के आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। 

इसे भी पढ़ें: 'CM नीतीश कुमार इस्तीफा दें, हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे', RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

हालांकि, इसके बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है। राजद जदयू और भाजपा पर हमलावार है। चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि जदयू को मोदी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए। इन सब के बीच जदयू सांसद की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। विशेष राज्य के दर्जे पर सरकार की प्रतिक्रिया पर जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि विशेष दर्जे की मांग आगे भी रहेगी...राज्य का विकास कैसे होगा और हमें निवेश कैसे मिलेगा, ये सब केंद्र सरकार को देखने की जरूरत है। 

बिहार कांग्रेस प्रमुख और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जब से सीएम बने हैं तब से वह बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा उठाते रहे हैं. यदि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है तो प्रावधानों में संशोधन करें। आप सत्ता में हैं, लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं? भारत सरकार को बिहार के हित में यह फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। 

राजद ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा!- संसद में मोदी सरकार। इसके बाद लिखा कि नीतीश कुमार और JDU वाले अब आराम से केंद्र में सत्ता का रसास्वादन करते हुए 'विशेष राज्य के दर्जे' पर ढोंग की राजनीति करते रहें! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग बहुत पुरानी रही है। जदयू की ओर से लगातार मोदी सरकार पर इसको लेकर दवाब बनाने की कोशिश की जाती रही है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा या विशेष पैकेज देने की अपनी मांग को पूरा करने के लिए पुरजोर तरीके से जोर देगी। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका, बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, केंद्र ने दिया फाइनल जवाब

इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने केंद्र सरकार के सामने विशेष राज्य के दर्जे की मांग रखी है। अगर ऐसा नहीं होता है फिर हमलोगों को विशेष पैकेज दिया जाए। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा कि विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं मिला, परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं, तो हमें कम से कम विशेष पैकेज मिलना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़