रियासत को आगे ले जाना है, फारूक बोले- जम्मू के लोगों के दिल जीतने हैं

Farooq
ANI
अभिनय आकाश । Oct 11 2024 6:06PM

उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायकों को उन्हें अपना नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया। अब्दुल्ला ने यहां विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो फैसला लिया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है।

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम कल उपराज्यपाल से मिलने समर्थन पत्र के साथ जाएंगे। उनसे शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख लेंगे। रियासत को हमें आगे ले जाने के लिए नफरत को खत्म करना है। हमें जम्मू के लोगों के दिल जीतने हैं। इससे पहले  उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायकों को उन्हें अपना नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया। अब्दुल्ला ने यहां विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो फैसला लिया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। 

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया

नेकां विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं नेकां विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला लेने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसने 42 सीट जीती हैं। वहीं, अपने सहयोगियों-- कांग्रेस और माकपा के साथ वह 95 सदस्यीय विधानसभा में आसानी से बहुमत से आंकड़े तक पहुंच गई है। कांग्रेस ने छह और माकपा ने एक सीट जीती है।

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला को अब नहीं है कांग्रेस की जरूरत! पहले निर्दलीय और अब AAP विधायक के समर्थन से बढ़ी ताकत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के यहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हुई। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी के छह नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक यहां एम ए रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता का चुनाव किया जाएगा। नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, महासचिव गुलाम अहमद मीर, निजामुद्दीन भट, पीरजादा मोहम्मद सईद, इरफान हफीज लोन और इफ्तिकार अहमद शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़