क्या Manish Sisodia के पदयात्रा से AAP को मिलेगी संजीवनी, 70 विधानसभा क्षेत्रों को करेंगे कवर

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Aug 17 2024 2:48PM

ग्रेटर कैलाश की तरह ही मनीष सिसोदिया भी अगले साल होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मार्च निकालेंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर उतरकर अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और दिल्ली के लोगों से बातचीत की। सिसोदिया ने जीके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों का अभिवादन किया और उनके मुद्दों पर चर्चा की। फिलहाल आप 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि उन्हें "लोगों के बीच दोबारा आकर बहुत खुशी हो रही है।" आप नेता हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, जहां उन्हें शराब आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद Atishi बोलीं, AAP हरियाणा में जीत के लिए बना रही है रणनीति

ग्रेटर कैलाश की तरह ही मनीष सिसोदिया भी अगले साल होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मार्च निकालेंगे। शुक्रवार को कई स्थानीय लोगों ने सिसोदिया का फूलों से स्वागत किया और उनके स्वागत में पोस्टर लहराए। एक व्यक्ति ने पोस्टर लहराया जिसमें सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में "क्रांतिकारी" बताया गया था। सिसोदिया के पैदल इलाके में घूमने के दौरान लगातार घोषणाएं की जा रही थीं, जिसमें उन्हें "दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक" बताया जा रहा था।

सिसोदिया ने अपने मार्च के दौरान कई बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा, "इन छोटे बच्चों को देखिए, ये दिल्ली का भविष्य हैं। मुझे इनके लिए काम करना है। अरविंद केजरीवाल की पूरी राजनीति इनके लिए एक बेहतर देश बनाने पर आधारित है।" ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज और कई आप नेता एवं स्वयंसेवक मार्च के दौरान दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ थे। वहीं ने आज सुबह कालका जी मंदिर में कालका देवी के दर्शन व पूजन कर समस्त देशवासियों के कल्याण और सुख-शांति की कामना की। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- अन्याय के खिलाफ युद्ध में INDIA आपके साथ

सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि आज दिल्ली की जनता का प्यार देख मुझे यक़ीन हो गया हैं कि अगर तानाशाह मुझे 17 महीनों की बजाय 17 साल भी क़ैद रखता तब भी जनता मुझे इसी तरह प्यार करती। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर का आभारी हूँ जो मुझे दिल्ली की जनता के रूप में इतना ख़ूबसूरत परिवार दिया। इस प्यार का क़र्ज़ मैं इस जन्म में शायद ही चुका पाऊँ। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पदयात्रा के दौरान आज एक बहन ने मुझे राखी बांधी। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल था। मैं 17 महीनों तक इन लोगों से दूर रहा लेकिन इनके प्यार में जरा भी कमी नहीं आयी। आपके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद बहन… आप जैसी बहनों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़