घर लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों ने कहा- किसी बीमारी से पहले हम भूख से मर जाएंगे

migrant workers

सिर पर सामन की गठरी लेकर मथुरा राजमार्ग पर चल रही सावित्री ने बताया, ‘‘लोग कह रहे हैं कि किसी वायरस से हमारी मौत हो जाएगी। मैं यह सब नहीं समझती। मैं मां हूं और मुझे दुख होता है जब बच्चों को खाना नहीं खिला पाती। यहां कोई मदद करने वाला नहीं है। सभी को अपनी जान की चिंता है।’’

नयी दिल्ली, 29 मार्च कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लागू बंद के बीच पैदल ही अपने घरों की ओर लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों का कहना है कि अगर वे यहां रहे तो किसी बीमारी से पहले भूख से मर जाएंगे। ऐसे ही प्रवासी मजदूरों में सावित्री भी है जो पैदल ही दिल्ली से 400 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश के कन्नौज अपने पैतृक गांव जा रही है। 30 वर्षीय सावित्री राजौरी गार्डन की मलिन बस्ती में रहती थी। वह बताती है, लॉकडाउन की वजह से नौकरी छूट गई और दो छोटे बच्चों को खिलाना मुश्किल हो गया, इसलिए उन्हें पैदल ही अपने गांव जाने का कठिन फैसला लेना पड़ा। सिर पर सामन की गठरी लेकर मथुरा राजमार्ग पर चल रही सावित्री ने बताया, ‘‘लोग कह रहे हैं कि किसी वायरस से हमारी मौत हो जाएगी। मैं यह सब नहीं समझती। मैं मां हूं और मुझे दुख होता है जब बच्चों को खाना नहीं खिला पाती। यहां कोई मदद करने वाला नहीं है। सभी को अपनी जान की चिंता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से कमाठीपुरा की सेक्स वर्कर के सामने जीवन यापन का संकट, करीना निभा चुकी है ये किरदार 

सावित्री उन लाखों प्रवासी मजदूरों में है जिनका एकमात्र लक्ष्य यथा शीघ्र किसी भी सूरत में अपने गांव- घर पहुंचना है। हालांकि, फंसे हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों का इंजताम किया है लेकिन कई लोगों ने पैदल ही चलने का फैसला किया। कुछ बसों की व्यवस्था की भी गई तो उनके छत तक पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। भयभीत कामगार अपने घरों की ओर लौट रहे हैं जबकि सरकार ने इनके पलायन को रोकने के लिए आश्रय गृह बनाए हैं। इन मजदूरों पर बीमारी से ज्यादा लॉकडाउन का भय है जिसकी वजह से संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क पहने, हाथ धोने जैसे एहतियात भी बरत नहीं पा रहे हैं। बदरपुर बॉर्डर के नजदीक इस्माइलपुर में रहने वाला 25 वर्षीय अशोक निर्माण कर्मी है और पीठ पर जरूरी सामान लेकर पैदल अपने गृहनगर हरदोई जा रहा है। गले में पहचान पत्र है ताकि पुलिस के रोकने पर वह दिखा सके। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर सीधे जानकारी लेने को प्रतिदिन 200 से अधिक व्यक्तियों से संवाद करते हैं मोदी 

जब उनसे पूछा गया कि वह कब तक घर पहुंचने की उम्मीद कर रहा है तो अशोक ने कहा, ‘‘ मैं नहीं जानता, लेकिन कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। मैं अकेला मरना नहीं चाहता। मैं बेरोजगार हूं और इतनी बचत नहीं कि यहां गुजारा कर सकूं। इससे बेहतर है कि घर जाकर खेती करूं, अगर खुशनशीब रहा और जिंदा रहा। एक अन्य दैनिक वेतनभोगी महेश जो लोकनिर्माण विभाग के साथ कम करता था, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 440 किलोमीटर दूर झांसी जिले स्थित अपने गांव पैदल ही जाने को प्रतिबद्ध है। कई किलोमीटर चलने के बाद राजमार्ग पर उसे खाने को कुछ पैकेट मिले जिससे दिन में पहली बार मुंह में निवाला गया।

इसे भी देखें : #Coronavirus से लड़ाई में Modi को फेल कराने की साजिश तहत उड़ाई जा रही हैं अफवाहें  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़