सदन में मुद्दा उठाने से पहले करूंगा सभी विपक्षी विधायकों से विचार-विमर्श: कामत

will-consult-all-oppn-mlas-while-raising-issues-in-house-says-digambar-kamat
[email protected] । Jul 18 2019 3:44PM

अखिल भारत कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने बुधवार को कामत को नेता प्रतिपक्ष बनाया। इससे पहले पिछले हफ्ते पार्टी को बड़ा झटका लगा था जब विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर समेत उसके 10 विधायकों ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा में विलय कर लिया था।

पणजी। गोवा विधानसभा में नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सदन में मुद्दे उठाने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने की खातिर विपक्ष के सभी विधायकों को साथ लेकर चलेंगे। अखिल भारत कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने बुधवार को कामत को नेता प्रतिपक्ष बनाया। इससे पहले पिछले हफ्ते पार्टी को बड़ा झटका लगा था जब विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर समेत उसके 10 विधायकों ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा में विलय कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: दिगंबर कामत को गोवा विधानसभा में नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया

40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के अब महज पांच विधायक रह गए हैं। विधानसभा परिसर के बाहर बृहस्पतिवार को संवाददाताओं ने कामत से कहा कि कांग्रेस को विपक्ष का सबसे बड़ा समूह होते हुए, रणनीति बनाने के लिए सदन में विभिन्न मुद्दे उठाने के दौरान विपक्ष में सभी अन्य को साथ लेकर चलना होगा। कामत इससे पहले 2007 से 2012 तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़