होली के दिन सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक प्रार्थना और शराब पीने पर रहेगी रोक : Noida Police

Noida Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने कहा, ‘‘इनकी वजह से और गौतमबुद्ध नगर में शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी शरारती तत्व को ऐसी गतिविधियां करने से रोका जाए जिससे प्रतिकूल माहौल पैदा हो।’’

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने रविवार को कहा कि सोमवार (होली) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों या विवादित स्थलों पर किसी भी धार्मिक प्रार्थना या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि उसने पूरे जिले में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

पुलिस ने यह भी आदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ‘शराब या नशीले पदार्थों’ का सेवन नहीं करेगा और आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिला पुलिस ने अपने आदेश में कहा कि होली, धुलंधी त्योहारों के साथ-साथ 25 मार्च को कुछ समूहों नेविरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की है जिसमें मद्देनजर, ‘‘असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं, किसान समूहों और अन्य प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण शांति भंग हो सकती है।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘इनकी वजह से और गौतमबुद्ध नगर में शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी शरारती तत्व को ऐसी गतिविधियां करने से रोका जाए जिससे प्रतिकूल माहौल पैदा हो।’’

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हिरदेश कठेरिया ने आदेश में कहा,‘‘स्थिति की गंभीरता और तात्कालिकता को देखते हुए और समय की कमी के कारण किसी अन्य पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करना संभव नहीं है, इसलिए यह एकपक्षीय आदेश दिया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़