'PDA की बात करने वाले अब क्यों कर रहे DNA की बात', अयोध्या रेप केस पर शहजाद पूनावाला का अखिलेश पर वार

shehzad poonawalla
ANI
अंकित सिंह । Aug 5 2024 2:57PM

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी चुनाव में PDA करती है लेकिन जब 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और बलात्कारी 65 वर्षीय मोईद खान अयोध्या में समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता है, तब वे डीएनए और नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं।

अयोध्या रेप केस मामले में राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर ही है तो वहीं, विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है। विवाद उस समय बढ़ गटा जब अखिलेश ने इस मामले को लेकर डीएनए जांच की मांग कर दी। इसी को लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी चुनाव में PDA करती है लेकिन जब 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और बलात्कारी 65 वर्षीय मोईद खान अयोध्या में समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता है, तब वे डीएनए और नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Rape Case पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- समाजवादियों को बदनाम करना चाह रही भाजपा

शहजाद पूनावाला ने सवाल किया कि क्या समाजवादी पार्टी ने इससे पहले कभी किसी अपराधी के नार्को टेस्ट की बात की है? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मोईद खान को पार्टी से निकाल नहीं पाए, उल्टा समाजवादी पार्टी के गुर्गे इस परिवार को धमका रहे हैं। उन्होंने एक और सवाल किया गया कि दलितों, SC, ST की बात करने वाले राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी इस मुद्दे पर अखिलेश यादव से कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं? अखिलेश के डीएनए और नार्को टेस्ट कराने वाले बयान पर बसपा  प्रमुख मायावती ने भी हमला किया था। उन्होंने सवाल किया था कि सपा शासन में ऐसे मामलों में कितने आरोपियों का डीएनए परीक्षण किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya बलात्कार पीड़िता के परिजन से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कहा- दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की माँग है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़