Ayodhya बलात्कार पीड़िता के परिजन से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कहा- दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

BJP delegation
ANI
अंकित सिंह । Aug 4 2024 3:05PM

विपक्ष पर वार करत हुए भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव डीएनए जांच की बात करते हैं। वह पीडीए की बात करते हैं लेकिन इस बेटी का दर्द उन्हें दिखाई और सुनाई नहीं देता।

राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बाबूराम निषाद ने कहा कि हमने पीड़िता की मां से बात की और हम पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शने वाली नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उनके (आरोपियों) खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां याद रखेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Gang rape case पर जारी सियास, अखिलेश यादव ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, कर दी ये बड़ी मांग

विपक्ष पर वार करत हुए भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव डीएनए जांच की बात करते हैं। वह पीडीए की बात करते हैं लेकिन इस बेटी का दर्द उन्हें दिखाई और सुनाई नहीं देता। उन्होंने आगे कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि 5 लाख रुपये की वित्तीय राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जाए। राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि मैं पीड़िता की मां से मिली हूं। हमने उनका दर्द समझने की कोशिश की। सीएम ने आरोपियों पर कार्रवाई की। हमने उसे आश्वस्त किया है कि वह डरे नहीं और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बीजेपी नेता नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि सभी आरोपियों को सजा दी जाएगी और जांच की जा रही है। हम अधिकारियों से बात करेंगे। यह एक गंभीर घटना है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। पुलिस के मुताबिक, मोइद खान और राजू खान ने दो महीने पहले लड़की से बलात्कार किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। उसने बताया कि मेडिकल जांच में लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ। 

इसे भी पढ़ें: केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज, रेपिस्ट को बचाना सपा की जन्मजात फितरत, शिवपाल ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि मोइद खान समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है। योगी ने पिछले बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा था, यह अयोध्या का मामला है। मोइद खान सपा से जुड़ा हुआ है और अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अयोध्या जिला प्रशासन ने शनिवार को मोइद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़