मोदी सरकार के बजट के क्यों खुश हैं राहुल गांधी के करीबी नेता, ट्वीट में वित्त मंत्री को लेकर कही बड़ी बात

p chidambaram
ANI
अंकित सिंह । Jul 23 2024 5:14PM

एक्स को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र 2024 पढ़ा है, मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपनाया है।''

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर कुछ ऐसी ही योजनाओं की घोषणा करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की, जिनका वादा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किया था। एक्स को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र 2024 पढ़ा है, मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपनाया है।''

इसे भी पढ़ें: Railway Budget 2024| Nirmala Sitharaman ने रेल यात्रियों को किया निराश; रेल सुरक्षा, नई ट्रेनों के लिए कोई घोषणा नहीं

कांग्रेस के नेता ने यह भी कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है। उन्होंने वित्त मंत्री सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा, "काश वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती। मैं जल्द ही छूटे हुए अवसरों की सूची दूंगा।" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने केंद्र द्वारा एंजल टैक्स खत्म करने के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उल्लेख किया कि कांग्रेस ने कई वर्षों से इसे समाप्त करने की वकालत की है, हाल ही में कांग्रेस घोषणापत्र में पृष्ठ 31 पर है।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भाजपा के सहयोगियों और "क्रोनीज़" को खुश करना है। कांग्रेस नेता ने दस्तावेज़ को "कुर्सी बचाओ" बजट बताया और आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से नकल किया गया था। राहुल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि "कुर्सी बचाओ" बजट। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सहयोगियों को खुश करने के लिए अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए गए। अपने मित्रों को खुश किया गया, ‘एए’ को लाभ दिया गया, लेकिन आम भारतीय को कोई राहत नहीं दी गई।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट का ‘कॉपी-पेस्ट’ किया गया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मोदी 3.0 के पहले Budget को राहुल गांधी ने बताया कुर्सी बचाओ बजट, खड़गे बोले- ये देश के विकास के लिए नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बजट सिर्फ दो लोगों के लिए है...वे (भाजपा सरकार) बहुत सारे वादे करते हैं लेकिन कुछ नहीं होता। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह ‘नकलची बजट’ है जिसमें सरकार कांग्रेस के ‘न्याय’ के एजेंडे की ठीक तरह से नकल नहीं कर पाई है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट ! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांट रहा है, ताकि राजग बची रहे। यह देश की तरक्की का बजट नहीं, मोदी सरकार बचाओ बजट है।’’ उन्होंने कहा कि 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़