स्वरा भास्कर जैसे लोग राहुल गांधी का समर्थन करते क्यों दिखे, भाजपा का कांग्रेस से सवाल
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी को चुनाव प्रचार के लिए बाहर के लोगों की जरूरत है...इसलिए मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्वरा भास्कर जैसे लोग उनका समर्थन क्यों करते दिखे थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीजेपी को समर्थन देने पर उनकी आलोचना को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कोई कांग्रेस का समर्थन करता है तो यह लोकतंत्र के हित में है। लेकिन अगर कोई बीजेपी का समर्थन करता है तो वो है जांच एजेंसियों के डर से ऐसा कर रहा है। गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी को चुनाव प्रचार के लिए बाहर के लोगों की जरूरत है...इसलिए मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्वरा भास्कर जैसे लोग उनका समर्थन क्यों करते दिखे थे।
इसे भी पढ़ें: News Raftaar I Amit Shah से लेकर Karnataka तक, पढ़ें आज की टॉप 10 ब्रेकिंग खबरें
बता दें कि किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की घोषणा की थी। कन्नड़ अभिनेता के इस ऐलान से 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को प्रचार अभियान के लिए स्टार पॉवर’मिल गयी है। बोम्मई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सुदीप के समर्थन का मतलब है कि अभिनेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इसे भी पढ़ें: 15 करोड़ रुपये के लिए 15 KG घी का कोड वर्ड, BRS दफ्तर में पैसे पहुंचाने की बात हुई, सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप
अभिनेता सुदीप ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वह कुछ विचारधाराओं से सहमत तो हैं लेकिन वे उनके व्यक्तिगत दृष्टिकोण हैं। अभिनेता ने कहा था कि मैं नेतृत्व से सहमत हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिये गये कुछ फैसलों को लेकर उनका पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन आज यहां मेरी मौजूदगी से इसका कोई संबंध नहीं है क्योंकि मेरा एक व्यक्ति (बोम्मई) से लगाव है।
#WATCH | If someone supports Congress, it is for the benefit of democracy. But if someone supports BJP, then it is the fear of investigating agencies. Congress also said BJP needs people from outside for the campaigning...So I ask Rahul Gandhi, why during the Bharat Jodo yatra… pic.twitter.com/RnhH6DLq1F
— ANI (@ANI) April 8, 2023
अन्य न्यूज़