नई टेक्नोलॉजी सीखनी ही होगी, बॉम्बे हाई कोर्ट के जजों पर क्यों भड़क उठे CJI चंद्रचूड़

Chandrachud
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 6 2023 4:38PM

सर्वेश माथुर बनाम पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के मामले में हो रही सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने देखा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम पटेल के अलावा हाई कोर्ट के एक या दो जज ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे थे।

देश के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ बॉम्बे हाई कोर्ट के जजों पर भड़क उठे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि देश का कोई भी उच्च न्यायालय दो सप्ताह के बाद वकीलों और वादकारियों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंस या सुनवाई की पहुंच से इनकार नहीं कर सकता है। यह कहते हुए कि प्रौद्योगिकी अब न्यायाधीशों के लिए पसंद का मामला नहीं है, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यदि आप न्यायाधीश बनना चाहते हैं तो आपको तकनीक के अनुकूल होना होगा।

इसे भी पढ़ें: Bihar: Supreme Court ने जाति गणना रिपोर्ट पर रोक लगाने से किया इनकार, नीतीश सरकार को भी नोटिस

सर्वेश माथुर बनाम पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के मामले में हो रही सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने देखा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम पटेल के अलावा हाई कोर्ट के एक या दो जज ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे थे। सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश जारी किए कि हाइब्रिड मोड को भंग न किया जाए। पीठ ने कहा कि हम केंद्रीय आईटी मंत्रालय को ऑनलाइन सुनवाई तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की अदालतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं। इसने उच्च न्यायालयों को चार सप्ताह के भीतर हाइब्रिड या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई तक पहुंच प्राप्त करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करने का भी निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले मुफ़्त रेवड़ियां, मध्य प्रदेश-राजस्थान को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाइब्रिड सुनवाई जारी रखने के संबंध में केंद्र सरकार और सभी 25 उच्च न्यायालयों से जवाब मांगने के लगभग तीन सप्ताह बाद आया है। शीर्ष अदालत की पीठ ने अधिकारियों को कार्यवाही संचालित करने के लिए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा की स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़