Prajatantra: चुनावी दंगल में किसका होगा मंगल, अब हनुमान जी बनाएंगे राजनीतिक दलों के बिगड़े काम!

modi hanuman
ANI
अंकित सिंह । Apr 23 2024 5:21PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस पर एक और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के शासन में 'हनुमान चालीसा सुनना अपराध बन गया है'। टोंक-सवाई माधोपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था।

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच राजनीतिक वार-पलटवार का दौर जबरदस्त तरीके से जारी है। मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन सब के बीच चुनावी दंगल में अब बजरंगबली की भी एंट्री हो गई है। पिछले कुछ चुनाव में बजरंगबली लगातार चर्चाओं में रहे थे। इस बार अब तक उनकी चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन हनुमान जयंती के दिन प्रधानमंत्री ने इसकी चर्चा करके कहीं ना कहीं कांग्रेस पर एक नया बाण चला ही दिया है। इससे पहले भी कर्नाटक चुनाव के दौरान भी बजरंगबली की खूब चर्चा हुई थी। लेकिन उस वक्त यह भाजपा के लिए काम नहीं आ सकी थी। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में बजरंगबली की चर्चा हुई है तो जाहिर सी बात है कि कहीं ना कहीं बजरंगबली से राजनीतिक दलों को उम्मीद जरूर होगी। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: मनमोहन सिंह का 18 साल पुराना भाषण बना मोदी का चुनावी हथियार, कांग्रेस ने लगाया झूठ का आरोप

मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस पर एक और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के शासन में "हनुमान चालीसा सुनना अपराध बन गया है"। टोंक-सवाई माधोपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में राम नवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध हो गया है। इसका भुक्तभोगी राजस्थान रहा है...इस बार रामनवमी पर पहली बार राजस्थान में शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया...राजस्थान जैसे राज्य में जहां लोग राम-राम का जाप करते हैं, वहां कांग्रेस ने रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित कर्नाटक में कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर एक दुकानदार पर हुए हमले का जिक्र किया। 

आप का भी दांव

आप सुप्रीमो को इंसुलिन की खुराक देने से इनकार करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि यह भगवान हनुमान थे, जिन्होंने अपने 'जन्मोत्सव' पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिया था। भारद्वाज की यह टिप्पणी इस खबर के कुछ ही घंटों बाद आई है कि आप प्रमुख, जो कि टाइप-2 मधुमेह के मरीज हैं, को तिहाड़ जेल में उनके शर्करा का स्तर 320 तक पहुंचने के बाद इंसुलिन की दो यूनिट दी गई थी। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को दी गई यह पहली इंसुलिन खुराक थी। जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा चुनावी मौसम के बीच बीजेपी और आरएसएस 'राम कार्ड' की बात कर रहे हैं और क्या आम आदमी पार्टी अब 'हनुमान कार्ड' खेल रही है? उन्होंने कहा, नहीं, ऐसा कोई कार्ड नहीं है. हम हर साल हनुमान जन्मोत्सव मनाते हैं। अरविंद केजरीवाल भगवान हनुमान के जाने-माने 'भक्त' हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज हनुमान जयंती पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: 'कहां छिपा था शाही जादूगर', राहुल के एक झटके में गरीबी हटाने के दावे पर मोदी का तंज

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हनुमान चालीसा पर कहां लगा बैन, क्या पीएम मोदी बता सकते हैं? वह धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे चुनाव हारने वाले हैं। आप कह रहे हैं कि मंगलसूत्र छीन लिया जायेगा। मेरे पीएम के मुंह से ऐसे शब्द शोभा नहीं देते। वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 'हनुमान जयंती' यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर साल आयोजित की जाती है और मैं हर साल इसमें भाग लेने आता हूं।' हमें भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिलता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़