Lok Sabha Election: महायुति की बैठक में क्या हुआ फैसला? राज्य से बीजेपी नेता दिल्ली के लिए रवाना

 Mahayuti meeting
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 6 2024 6:27PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मौजूद रहे। वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि महायुति लोकसभा चुनाव एकजुटता और मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से हलचलें शुरू हो गई हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को महायुति की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मौजूद रहे। वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि महायुति लोकसभा चुनाव एकजुटता और मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra विधानसभा अध्यक्ष Rahul Narvekar का ईमेल अकाउंट हैक

सीट आवंटन को लेकर महायुति की एक और बैठक होगी। इसके बाद तीनों पार्टियों के सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी। राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं और जानकारी सामने आ रही है कि तीनों पार्टियों के सीट बंटवारे का प्रारंभिक मसौदा तैयार हो चुका है। राज्य में तीनों दलों के नेता स्थानीय स्तर पर चर्चा करेंगे और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों और उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय लेंगे। वरिष्ठ सूत्रों ने जानकारी दी है कि महायुति के लोकसभा सीट आवंटन की घोषणा अगले दो दिनों में की जाएगी। महागठबंधन की बैठक के बाद राज्य के बीजेपी नेता दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक के लिए रवाना हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल और प्रवीण दरेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। राज्य में होने वाली तीनों पार्टियों की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला दिल्ली में लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Seat-Sharing Meeting | महाराष्ट्र सीट बंटवारे पर अमित शाह की देर रात हुई बैठक, सकारात्मक रही बातचीत: सूत्र

यह बात सामने आ रही है कि बीजेपी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वही सीटें देगी जो वे जीत सकें। देश में बीजेपी ने मिशन 400 प्लस को लक्ष्य रखा है। ऐसे में बीजेपी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी महाराष्ट्र की 48 में से 32 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। माना यह भी जा रहा है कि बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि जीतने वाली सीटें ही शिवसेना और एनसीपी को दी जाएंगी. अमित शाह और मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बीच यह बैठक का दूसरा चरण है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़