'होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है उसे जाना ही है...', हाथरस भगदड़ पर सामने आया भोले बाबा का बयान

Bhole Baba
ANI
अंकित सिंह । Jul 18 2024 2:41PM

​​भोले बाबा ने आगे कहा कि अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह और प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें जहरीले स्प्रे के बारे में जो बताया, उसके अनुसार यह सच है कि इसमें जरूर कोई साजिश है। उनके वकील ने बुधवार को बताया कि भोले बाबा कासगंज के बहादुर नगर गांव स्थित अपने आश्रम पहुंच गए हैं।

स्वयंभू धर्मगुरु सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा का हाथरस कांड को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। ​​हाथरस में भोले बाबा का ही सत्संग था जहां भगदड़ के बाद 121 भक्तों की मौत हो गई थी। घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बाबा ने कहा कि वह 2 जुलाई की घटना के बाद से उदास हैं, उसे कौन रोक सकता है जो होना ही है। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद से मैं दुखी और उदास हूं, लेकिन जो होना तय है उसे कौन रोक सकता है। जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव बाद भी यात्रा मोड में क्यों हैं राहुल गांधी, क्या कांग्रेस को मिल गया चुनावी सफलता का कोई मंत्र?

​​भोले बाबा ने आगे कहा कि अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह और प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें जहरीले स्प्रे के बारे में जो बताया, उसके अनुसार यह सच है कि इसमें जरूर कोई साजिश है। उनके वकील ने बुधवार को बताया कि भोले बाबा कासगंज के बहादुर नगर गांव स्थित अपने आश्रम पहुंच गए हैं। भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कासगंज में संवाददाताओं से कहा, "वह अपने आश्रम पहुंच गए हैं और यहीं रहेंगे। वह अपने दूसरे आश्रम से यहां आए हैं। वह कभी किसी के घर, किसी होटल या किसी अन्य देश में नहीं थे।"

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के लिए एक एसआईटी और एक न्यायिक आयोग का गठन किया है। हालाँकि, सिकंदराराऊ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में बाबा को आरोपी के रूप में उल्लेखित नहीं किया गया था। एसआईटी ने 9 जुलाई को राज्य सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में भगदड़ के पीछे 'बड़ी साजिश' से इनकार नहीं किया है. रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन की ओर से हुई चूक का भी जिक्र किया गया है, जिसके कारण भगदड़ मची।

इसे भी पढ़ें: Yes, Milord | मुस्लिम महिलाओं को भी अब तलाक के बाद मिलेगा भत्ता, केजरीवाल को जमानत लेकिन...जानें इस हफ्तें कोर्ट में क्या हुआ

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में घटना के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है और दावा किया गया है कि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम नहीं किए और प्रशासन की जिम्मेदारी भी तय की है। भोले बाबा के वकील ने 6 जुलाई को दावा किया था कि "कुछ अज्ञात लोगों" द्वारा "कुछ जहरीला पदार्थ" छिड़कने से भगदड़ मच गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़