Rahul Gandhi marriage update: शादी को लेकर राहुल के मन में क्या है? छात्राओं के सवाल पर कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने पूछा कि राहुल जी आप शादी कब करेंगे। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं शादी की कोई योजना नहीं बना रहा हूं लेकिन होती है तो ठीक है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मैं पिछले 20-30 सालों से शादी के दबाव से निकल चुका हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अक्सर उनकी शादी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर दौरे पर उन्हें एक बार फिर से इस सवाल से दो-चार होना पड़ा है। इस बार कॉलेज की कुछ छात्राओं ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। वीडियो में राहुल कश्मीर की छात्राओं से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने पूछा कि राहुल जी आप शादी कब करेंगे। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं शादी की कोई योजना नहीं बना रहा हूं लेकिन होती है तो ठीक है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मैं पिछले 20-30 सालों से शादी के दबाव से निकल चुका हूं।
इसे भी पढ़ें: Nupur Sharma के बाद कंगना, BJP का सबका विश्वास अपनों पर ही नहीं, ये कदम भक्तों को भी नहीं आ रहा रास
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक छात्रा शादी करने की आशंका के बारे में बात करती है। वो कहती है कि मैं सिर्फ 21 साल की हूं, अपने वर्षों को जी रही हूं, आराम करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अब और बड़ा नहीं होना चाहती। यह थोड़ा डरावना है। जिसपर राहुल ने पूछा क्यों? छात्रा ने जवाब में कहा कि शादी में आप चारो ओर से घिर जाते हो। पिछली बार मैं हमारी कोर्ट डायरी के लिए अदालत में थी और मैंने देखा कि कश्मीर में तलाक की दर बढ़ रही है। इसलिए, शादी न करना ही बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: 'संविधान बचाना हमारा लक्ष्य', प्रयागराज में बोले राहुल गांधी- जातीय जनगणना से बच रही है बीजेपी
4 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ, इंस्टाग्राम पर वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं मिलीं। एक यूजर ने लिखा ऐसे वीडियो काफी जानकारीपूर्ण होते हैं। राहुल को अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग हस्तियों के साथ ऐसी बातचीत करते रहने की जरूरत है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कश्मीर में तलाक की दर ऊपर जाने पर लड़की की टिप्पणी न सिर्फ घाटी के लिए बल्कि देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
The women of Kashmir have strength, resilience, wisdom and a whole lot to say.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2024
But are we giving them a chance for their voices to be heard? pic.twitter.com/11Te8MM5fH
अन्य न्यूज़