मुझे गिरफ्तार करके क्या मिला? BJP को लेकर केजरीवाल ने कर दिया बड़ा खुलाला, बोले- अब चिंता की बात नहीं

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Sep 26 2024 12:43PM

केजरीवाल ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या उनका इरादा मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने का था? मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे चिंता न करें, मैं अब यहां हूं मुद्दे सुलझाए जाएंगे।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा को लेकर हमलावर है। इसी कड़ी में आज उन्होंने भाजपा को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक से मिला...मैंने पूछा - मेरी गिरफ्तारी से उन्हें क्या हासिल हुआ? उन्होंने जो कहा उससे मैं स्तब्ध रह गया। केजरीवाल के मताबिक भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार पटरी से उतर गई है, दिल्ली ठप हो गई है। उनका जवाब दुखद था। मुझे चौंका दिया। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Kejriwal के सवालों का सीधे सीधे तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से Mohan Bhagwat ने दे दिया जवाब!

केजरीवाल ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या उनका इरादा मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने का था? मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे चिंता न करें, मैं अब यहां हूं मुद्दे सुलझाए जाएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब मैं जेल में था तब भी एक्शन मोड में था। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सड़क की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: RSS चीफ को केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी, पूछे 5 सवाल, कहा- मुझे उम्मीद है आप जवाब देंगे

दूसरी ओर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति में एक सदस्य के चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका देते हुए आप के तीन पार्षद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। दिलशाद गार्डन से ‘आप’ पार्षद प्रीति, ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट और मदनपुर खादर पूर्व से पार्षद प्रवीण कुमार भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के एकमात्र रिक्त पद को भरने के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़