अब जासूसी कांड में घिरे सिसोदिया, CBI ने दर्ज किया नया केस, जानें क्या फीडबैक यूनिट

Feedback Unit
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 16 2023 12:43PM

दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो सीबीआई की गिरफ्त में आए सीबीआई को ईडी ने भी झटका देते हुए अपने रिमांड में ले लिया। अब सीबीआई की तरफ से मनीष सिसोदिया की परेशानी और बढ़ सकती है। सीबीआई ने 'फीडबैक यूनिट' मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर आएंगी Mamata Banerjee, विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगी मुलाकात, कांग्रेस से रहेगी दूरी!

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट (एफबीयू) जासूसी मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी। सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच के बाद कहा था कि एफबीयू का इस्तेमाल "राजनीतिक जासूसी" के लिए किया गया था। यहां आपको फीडबैक यूनिट और दिल्ली के कथित स्नूपगेट के बारे में जानने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: शराब पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही दिल्ली सरकार, जारी रहेगी पुरानी आबकारी नीति

कैसे हुई शुरुआत

2015 में आप सरकार दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के नियंत्रण की लड़ाई हार गई थी। उपराज्यपाल को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का नियंत्रण मिल गया। विवाद  के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सतर्कता विभाग के तहत अपनी खुद की जांच शाखा बनाने का फैसला किया। इस तरह फीडबैक यूनिट या एफबीयू का बीजारोपण हुआ। एफबीयू का उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों, संस्थानों और अन्य संस्थाओं पर नजर रखना था। फीडबैक यूनिट बनाने का निर्णय 29 सितंबर, 2015 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़